A fresh lockdown in Brisbane has cast doubts over the fourth Test of the Border-Gavaskar Test series between India and Australia. The lockdown, which will begin from Friday and continue till Monday, has been imposed in wake of the mutant strain of COVID-19 in Australia's third largest city. "If we do not do this now, it could end up being a 30-day lockdown... I know this is going to be tough on businesses over the next few days but I am thinking about your long-term future as well. So it is incredibly important that we take these strong measures," Queensland Premier Annastacia Palaszczuk said, as reported by news agency ANI.
ब्रिसबेन टेस्ट मैच कैंसिल होने के कगार पर ही है. कोई हल नहीं निकल रहा है. बीसीसीआई ने पत्र भी लिखा. पर जवाब आप इसी बात से समझ सकते हैं कि ऑस्ट्रेलिया की राज्य सरकार ने क्वींसलैंड में फिर से लॉकडाउन लगा दिया है. मतलब शटर डाउन. एक परिंदे को भी घर से निकलने की इजाजत नहीं. क्वींसलैंड सरकार ने कोरोना प्रोटोकॉल के सख्त नियमों में कोई ढील नहीं देने की बात दोहराई है. दूसरी ओर, बीसीसीआइ ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सामने ये मांग रख दी है कि अगर ब्रिसबेन में भारतीय खिलाड़ियों को संख्त क्वारंटाइन में रखा गया तो फिर टीम वहां नहीं जाएगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में होने वाले चौथे टेस्ट मैच के भाग्य पर अटकलें जारी हैं. इसी बीच क्वींसलैंड के स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को यह स्पष्ट किया कि दोनों टीमों द्वारा सख्त क्वारंटाइन नियमों का पालन किया जाएगा.
#TeamIndia #INDvsAUS #BCCI